फूड लवर्स के लिए खुल गया PIPASA nx : भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन
फूड लवर्स के लिए खुल गया PIPASA nx : भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया उद्घघाटन
* अमित मिश्रा
दहिसर ( मुंबई ) : जब बात किसी रेस्टारेंट द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे चटपटे, स्वादिष्ट और अत्यंत हाइजनिक फूड और ब्रेवरेज़ की होती है तो वर्षों पुराने पिपासा लस्सी सेंटर ( बोरीवली ) की विश्वसनीयता पर फूड लवर्स आंखें बंद करके भरोसा करते हैं। इस प्रतिष्ठा और विश्वास का प्रमुख कारण पिपासा के उत्कृष्ट दर्जे की खाद्य-सामग्रियों से निर्मित शानदार क्वालिटी वाले मेन्यू की स्वादिष्ट खान-पान की चीजों के साथ-साथ इनकी बेहतरीन सर्विस भी रही है।
इसी पिपासा ( बोरीवली- वेस्ट ) की मजबूत चेन का विस्तार करते हुए इसके ओनर श्री रविशंकर सिंह और श्री बी. डी. सिंह ( ब्रह्मदेव सिंह ) ने एक और उपलब्धि हासिल की है।
इस चाचा-भतीजे की जोड़ी ने दहिसर के मंडपेश्वर मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल पास एक शानदार वेज़ रेस्टारेंट PIPASA nx Veg diet की शुरुआत करते हुये बोरीवली - दहिसर के फूड लवर्स को जैसे एक तोहफा सा दे दिया है।
पिपासा nx का 31 जुलाई 2022 को हरियाली तीज के शुभ-दिन उत्तर मुंबई के लोकप्रिय भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने उद्घघाटन किया।
महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व गृह-राज्य मंत्री रहे श्री कृपाशंकर सिंह , भाजपा विधायक मनीषा चौधरी , पूर्व विधायक ठाकुर श्री रमेश सिंह ठाकुर, जितेंद्र सिंह, उत्तर भारतीय संघ की युवा शाखा के अध्यक्ष श्री संजय सिंह, महामंत्री श्री ध्रुवनारायण पांडे सहित अनेक गणमान्य मेहमानों .....
_की महत्वपूर्ण उपस्थिति में बोरीवली पश्चिम के आईसी कॉलोनी , लिंक रोड पर मंडपेश्वर मेट्रो स्टेशन के पास अविराही होम्स में स्थित PIPASA NX Veg Diet के उद्घघाटन अवसर पर ....
राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी व सचिव राहुल तिवारी, प्रसिद्ध भवन निर्माता श्री राजेश सिंह , उ.भा.मो. मीरा भाईंदर के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश सिंह, पूर्व आय. टी. कमिश्नर श्री बी. एस. सिंह, पूर्व एक्साइज कमिश्नर श्री अशोक सिंह, श्री लालजी सिंह, श्री ओमप्रकाश सिंह, श्री बृजेश सिंह, पूर्व नगरसेवक श्री प्रवीण शाह, श्री विद्यार्थी सिंह, श्री अभिषेक घोसालकर, बीना दोषी, श्री जितेंद्र पटेल, श्री सुरेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार और pen-n-lens.in न्यूज के एडिटर-इन- चीफ श्री अमित डी. मिश्रा, कमलेश शेट्टी, राजेश निर्मल, डॉक्टर किशोर सिंह, गोविंद तिवारी, भाजपा नेता रामकृपाल उपाध्याय, रत्नाकर मिश्र, राजेश मिश्र, प्रदीप तिवारी, सुनील तिवारी , महेंद्र पाण्डेय, अखिलेश सिंह, सतीश सिंह, रामब्रिज सिंह, विनोद सिंह, एडवोकेट प्रताप सिंह, एड. नरेंद्र पांडे, बबलू सिंह, प्रकाश तिवारी, विनोद तिवारी, अशोक मिश्रा, अशोक पांडे, ओमप्रकाश सिंह, जनार्दन सिंह, अलख सिंह , कमलेश दुबे , उमेंद्र रमाकांत मिश्रा, सतीश मिश्रा उर्फ पप्पू, मनीष नाग, अजीत उपाध्याय, राकेश सिंह, छोटेलाल सिंह, उमाशंकर सिंह, कमलेश सिंह, आधार फाउंडेशन के मनोज चतुर्वेदी, नागेन्द्र मिश्र, हेमन्त पाण्डेय और अजय पांडे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर ख्यातनाम पिपासा लस्सी ( बोरीवली) के ओनर श्री रविशंकर सिंह और श्री बी. डी. सिंह के इस नए वेंचर " PIPASA nx** Veg Diet " की शुरुआत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस बेहद खास मौके पर श्रीमती रीटा रविशंकर सिंह, श्रीमती शशि ब्रह्मदेव सिंह, मंजू अशोक सिंह, संजू ओमप्रकाश सिंह, पूनम बृजेश सिंह, अंजू, शशि, अर्चना, रचना प्रकाश सिंह , सृष्टि सिंह , कृष्णा ब्रह्मदेव सिंह, कुंज रविशंकर सिंह की उपस्थिति भी विशेष उल्लेखनीय है।
बता दें कि इसी उद्धघाटन समारोह में शामिल होने आए महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री व वर्तमान में महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष श्री कृपाशंकर सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया। इस आयोजन के दौरान उनका जन्मदिन भी मनाने के सुखद आश्चर्य और बेहद प्रसन्नता के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृपाशंकर सिंह ने रविशंकर सिंह, बी. डी. सिंह , सुनीता सिंह, विजय कुमार सिंह 'राजू' तथा अन्य लोगों की उपस्थिति में केक काटा और फिर वहां उन्हें जन्मदिन की बधाई देनेवालों का तांता लग गया।
श्री रविशंकर सिंह तथा श्री बी.डी. सिंह उर्फ ब्रह्मदेव सिंह, कृष्णा बी. सिंह और कुंज सिंह ने आमंत्रित मेहमानों की बेहतरीन आगवानी व मेहमाननवाजी बड़े ही स्नेह से करते हुए अंत में सबको धन्यवाद दिया।