शिक्षक दिवस पर मशहूर कवयित्री रजनी श्री बेदी की कलम से विशेष रचना " शिक्षक ...."
शिक्षक दिवस पर मशहूर कवयित्री रजनी श्री बेदी की कलम से विशेष रचना " शिक्षक ...."
*******************
सुलझी सरल किताब हैं शिक्षक,
पहेली के जवाब हैं शिक्षक।
अज्ञानियों के सफल मन्त्र और
ज्ञान पुंज लाजवाब हैं शिक्षक।।
सब्र की खास मिसाल हैं शिक्षक,
हल करते हर सवाल हैं शिक्षक, ।
नेक शिक्षा संस्कार बाँटते,
हमारे दीन दयाल हैं शिक्षक।
प्यासे का बनते जल शिक्षक,
विद्यार्थियों का बल हैं शिक्षक।
ज्ञान के चक्षु खोल हमारे,
बनाते उज्ज्वल कल हैं शिक्षक।
देश नाव पतवार हैं शिक्षक,
गले मे जीत का हार हैं शिक्षक।
खुद तपके कुंदन सा हो के,
बने सबका आधार हैं शिक्षक।
* कवयित्री : रजनी श्री बेदी ( जयपुर-राजस्थान )