&TV के शो ‘दूसरी माँ’ के शानदार 200 एपिसोड हुए पूरे

&TV के शो ‘दूसरी माँ’ के शानदार 200 एपिसोड हुए पूरे

&TV के शो ‘दूसरी माँ’ के शानदार 200 एपिसोड हुए पूरे

* केक काटकर उपलब्धि का मनाया गया जश्न

* बॉलीवुड रिपोर्टर

        एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ ने 200 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है। यह शो पिछले साल लाॅन्च हुआ था । इसमें उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और ससुराल वालों के साथ रह रही एक महिला की कहानी दिखाई गई है। उसकी खुशहाल और सूकून से भरी जिंदगी में उस समय एक भूचाल आ जाता है, जब वह और उसका पति अनजाने में अपने (पति के) नाजायज बेटे को गोद ले लेते हैं। दिल को छू लेने वाले इस फैमिली ड्रामा ने बड़ी जल्दी दर्शकों के दिल को जीत लिया है और एण्डटीवी पर उनका चहेता शो बन गया है।

    नेहा जोशी (यशोदा), आयुध भानुशाली (कृष्णा), मोहित डागा (अशोक) और दर्शन दवे (रणधीर शर्मा) आदि समेत शो के सभी मुख्य कलाकार खुशी से भरे इस पल का जश्न मनाने के लिये इकट्ठा हुए और उन्होंने 200 एपिसोड पूरे होने की अपनी बेहतरीन यात्रा पर बात की।

    200 एपिसोड पूरे होने पर, यशोदा की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा,‘‘ दूसरी मां में यशोदा का किरदार निभाने का मेरा सफर शानदार रहा है। यह सब मेरी टीम और दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद है। यशोदा घर-घर में मशहूर हो गई हैं, और उनके और कृष्णा (आयुध भानुशाली) के बीच के बंधन ने टीवी पर मां-बेटे की जोड़ी के लिए एक नया ट्रेंड सेट किया है। इम्तियाज जी और अमिताभ जी का बहुत-बहुत धन्यवाद, यह शो मुझे भावनाओं के एक रोलरकोस्टर के माध्यम से ले गया है, और मैं रोमांचित हूं कि हम यहां तक पहुंचे हैं। यह उपलब्धि हमें अपने दर्शकों का मनोरंजन जारी रखने और और भी अधिक मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है! उत्सव को जारी रहने दें।’’

   कृष्णा की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये बहुत खास पल है! मुझे बहुत खुशी है कि हम 200 एपिसोड्स तक पहुँचे हैं। यह एक बेहतरीन सफर रहा और हम एक बड़े परिवार की तरह हो गये हैं। इस बेजोड़ उपलब्धि के लिये टीम के हर सदस्य को बधाई ।"

   अशोक की भूमिका निभा रहे मोहित डागा ने कहा, ‘‘दूसरी माँ’ की टीम का हिस्सा बनने का सफर खुशनुमा रहा। मुझे मुश्किल से यकीन हो रहा है कि हम 200 एपिसोड्स की शानदार उपलब्धि पर पहुँच गये हैं! इस शो को सफल बनाने के लिये पूरी टीम ने अपना सबसे बेहतरीन प्रयास किया है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। मेरे लिये सबसे बेहतरीन रहा हमारे दर्शकों से मिला बहुत सारा प्यार और समर्थन। मैं हमारी प्रोडक्शन टीम, सारे कलाकारों और क्रू तथा चैनल एण्डटीवी को इस उपलब्धि पर बधाई देता हूँ।’’

   रणधीर शर्मा की भूमिका निभाने के लिये हाल ही में इस शो से जुड़े दर्शन दवे ने सार को संजोते हुए कहा, ‘‘मैं इस शो से हाल ही में जुड़ा हूँ और इस शानदार जश्न का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ। इस शो को इतना सफल बनाने के लिये दिन-रात मेहनत करने वाली टीम को बधाई। रणधीर का किरदार निभाना मेरे लिये एक बेहतरीन अनुभव रहा है और मुझे दर्शकों से इतनी बेहतरीन प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। यह सचमुच बेहतरीन है। हम नई-नई उपलब्धियाँ हासिल करने और भविष्य में और भी बड़ी सफलता पाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। यह तो सिर्फ शुरूआत है और अभी बहुत कुछ आना बाकी है।’’

_200वां एपिसोड 26 जून को प्रसारित होगा! देखते रहिये ‘दूसरी माँ’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!