शंकराचार्य का दर्शन करने पहुंचे मुम्बई के गणमान्य व्यवसायी
![शंकराचार्य का दर्शन करने पहुंचे मुम्बई के गणमान्य व्यवसायी](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2024/08/image_750x_66c607ad3695d.jpg)
शंकराचार्य का दर्शन करने पहुंचे मुम्बई के गणमान्य व्यवसायी
* संवाददाता
मुंबई : काला चौकी स्थित दिपक ज्योति टॉवर में चातुर्मास के लिए बिराजित द्वारका शारदा व ज्योतिष मठ द्वीपिठाधिश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने समाजसेवी बाबूलाल रावल, करनाराम माली, शांतिलाल रावल, राजुभाई रावल वीरवाडा तथा सुरेश देवासी उपस्थित हुए।
इन सभी गणमान्य नागरिकों ने शंकराचार्य का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।