सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट द्वारा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भव्य साहित्यिक अनुष्ठान 2 दिसंबर को ...

सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट द्वारा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भव्य साहित्यिक अनुष्ठान 2 दिसंबर को ...

सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट द्वारा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भव्य साहित्यिक अनुष्ठान 2 दिसंबर को ...

- सम्मान समारोह के साथ ही आठ पुस्तकों का होगा विमोचन


* वाराणसी संवाददाता

         वाराणसी : सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भव्य साहित्यिक अनुष्ठान 2 दिसंबर को होने जा रहा है। जिसमें पूरे देश के कई वरिष्ठ साहित्यकार शिरकत करेंगे l इस अवसर पर जिन अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा उसकी सूची इस प्रकार है :- 

 सविता चढ्ढा (नई दिल्ली ) को सोशल मोटिवेशनल ममता श्री सम्मान, डॉ. राघवेद्र नारायण सिंह को सूर्यकान्त त्रिपाठी स्मृति सम्मान , ममता झा को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान (डाल्टेनगंज ), डा. पुष्पा सिंह बिसेन को भागीरथी साहित्य सम्मान ( गाज़ियाबाद ), डा. प्रमिला भारती को काव्य गंगा साहित्य सम्मान,
डा. सत्या सिंह (लख़नऊ ) को मणिकर्णिका स्मृति सम्मान, राज राही (बंगलुरु) को भारतेन्दु स्मृति सम्मान, राम बहादुर मिश्र को दिनकर स्मृति सम्मान (लख़नऊ), जय सिंह आर्या को संत कबीर स्मृति सम्मान , रथिन्द्र नाथ झा को तुलसी काव्य स्मृति सम्मान (डाल्टेनगंज ), ओमप्रकाश प्रजापति  (गाज़ियाबाद) को पं. मदन मोहन मालवीय स्मृति सम्मान, अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी को मुँशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान, डॉ.रीमा सिन्हा *लख़नऊ ) को तुलसी अवधि सम्मान, प्रीती राही को सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान, सुमन झा माहे (गोरखपुर) को सरोजनी नायडू स्मृति सम्मान।
  इनके अलावा भी अन्य साहित्यकारों को काशी विश्वनाथ काव्य स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

  राजेश्वरी महाविद्यालय, हरहुआँ, वाराणसी के प्रांगण में दो सत्रों में होने जा रहा कार्यक्रम सुबह साढे दस बजे से शुरु होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविता चड्ढा, डॉ. प्रमिला भारती, अशोक श्रीवास्तव,डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह,राम बहादुर मिश्र, सत्या पाण्डेय,अब्दुल अजीज सिद्दीकी,राही राज,ओम प्रकाश प्रजापति, जय सिंह आर्य, रथिन्द्र नाथ झा,सुशील शैली और रविंद्र नाथ सिंह होंगे।

   कलश कारवाँ के संस्थापक राही राज़ भी सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट क़ी अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान और रविंद्र नाथ सिंह को रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से सम्मानित करेंगें l

       सम्मान समारोह के पश्चात् कवि गोष्ठी का भी भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरु होकर संध्या 5 बजे तक चलेगा ।इसके अलावा भी कई संस्थान ममता सिंह को सम्मानित करेंगें l