जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विभिन्न मैचों में जी फोर्स और भोसले क्रिकेट एकेडमी की दमदार जीत !

जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विभिन्न मैचों में जी फोर्स और भोसले क्रिकेट एकेडमी की दमदार जीत !

जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विभिन्न मैचों में जी फोर्स और भोसले क्रिकेट एकेडमी की दमदार जीत !


  * अमित मिश्रा

          दहिसर : घोसालकर ट्रॉफी के लिए दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन मैदान पर हो रहे 28 वें क्रिकेट मैच में जी फोर्स तो 29 वें मैच में भोसले क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया।
     28 वें मैच में भोसले क्रिकेट एकेडमी टीम का मुकाबला स्ट्रांग मानी जानेवाली जी फोर्स क्रिकेट एकेडमी की टीम से हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जी फोर्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। इसके जवाब में भोसले क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.4 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 75 रन ही बना पाई और हारकर पेवलियन लौट गई। जी फोर्स ने यह मैच 109 रनों से जीत लिया।
  - टॉप बैट्समैन रहे...आदित्य सिंह (79 रन, 46 बॉल्स), विराज पाटिल (37 रन 49 बॉल्स) और आकाश त्रिपाठी ( 29 रन 24 बॉल्स) ।
   टॉप बॉलर्स थे .... पावनेकर वेद ( 4 -26 -3 ) , कौशल म्हात्रे ( 4-42-2 ) और आशीष खेडेकर ( 1-1-1 )।

   इसके बाद हुआ 29 वां मैच भी बेहद रोचक और दमदार हुआ। इसमें मुकाबला था भोसले क्रिकेट एकेडमी और रिजेंट क्रिकेट क्लब के बीच। इस मैच में पहले से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भोसले एकेडमी टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बना लिए। इसका जवाब देने आई रिजेंट की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 178 रन ही बना पाई और फिर 8 रनों से भोसले एकेडमी की टीम ने ये मैच जीत लिया।
  - टॉप बैट्समैन .... कान्हा उपाध्याय ( 92 रन, 41 बॉल्स), कृषिव जे पंड्या ( 64 रन 36 बॉल्स) और अंकित म्हात्रे ( 28 रन, 21 बॉल्स)।
  - टॉप बॉलर्स ... हेमिश अग्रवाल ( 4-25 -2 ), पावनेकर वेद ( 4-47-2 ) और रेयांश कालरा ( 3-22-1 )।