पहलगाम में आंतकियों द्वारा पर्यटकों की गोलियों से भुनकर हत्या के निषेधार्थ भाजपा का तीव्र आन्दोलन और जबरदस्त प्रदर्शन 

पहलगाम में आंतकियों द्वारा पर्यटकों की गोलियों से भुनकर हत्या के निषेधार्थ भाजपा का तीव्र आन्दोलन और जबरदस्त प्रदर्शन 

पहलगाम में आंतकियों द्वारा पर्यटकों की गोलियों से भुनकर हत्या के निषेधार्थ भाजपा का तीव्र आन्दोलन और जबरदस्त प्रदर्शन 

- पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी सहित अनेक जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की जबरदस्त उपस्थिति

- जनसेवक शेट्टी ने मृतकों को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की

* अमित मिश्रा

    कांदिवली : जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में बेगुनाह पर्यटकों पर आतंकवादियों ने कल मंगलवार को हमला किया और बेतहासा गोलियां चलाते हुए कुल 26 मासूमों की जान ले ली । इस दुःखद और हृदय विदारक घटना के निषेधार्थ उत्तर मुम्बई भारतीय जनता पार्टी ने अपने कांदिवली स्थित लोककल्याण कार्यालय पर जबरदस्त आंदोलन/प्रदर्शन किया।

   इस अवसर पर उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने वहां भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए बेगुनाह पर्यटकों पर जानलेवा हमले की तीव्र भर्त्सना की और विधर्मी आतंकियों की इस कायराना हरकत पर क्रोध प्रकट करते हुए दिवंगत पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धान्जलि दी। 

  इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ दहिसर की विधायक मनीषा ताई चौधरी, कांदिवली पूर्व के विधायक अतुल भातखलकर, चारकोप के विधायक योगेश सागर और उत्तर मुम्बई भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश खणकर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक, कार्यकर्ता और नागरिकों का भारी जन सैलाब उपस्थित था।