कांग्रेस नेता डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा नरेंद्र हॉस्पिटल में हल्दी कुंकू का भव्य आयोजन
कांग्रेस नेता डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा नरेंद्र हॉस्पिटल में हल्दी कुंकू का भव्य आयोजन
_ राजनीति, बॉलीवुड और व्यवसाय जगत की हस्तियां हुईं शामिल
_ मुंबई महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अनिशा बागुल और फिल्म धाकड़ फेम तथा टेलीविजन धारावाहिक दास्तान-ए-लैला में लैला का लीड किरदार निभानेवाली प्रसिद्ध अभिनेत्री और नामचीन मॉडल अपूर्वा देशमुख की विशेष उपस्थिति !
* विशेष संवाददाता
बोरीवली : नरेंद्र फाउंडेशन के चेयरमैन तथा उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा भव्य स्नेह सम्मेलन एवम पारंपरिक हल्दी कुंकू समारोह का आयोजन किया गया ।
बोरीवली पूर्व के सीता महल , कार्टर रोड नंबर 5 पर स्थित नरेंद्र हॉस्पिटल परिसर में हुए इस भव्य आयोजन में मुंबई महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अनिशा बागुल, फिल्म धाकड़ फेम तथा टेलीविजन धारावाहिक दास्तान-ए-लैला में लैला का लीड किरदार निभानेवाली प्रसिद्ध अभिनेत्री और नामचीन मॉडल अपूर्वा देशमुख....
....प्रसिद्ध म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, डॉक्टर शोभा शर्मा, उत्तर मुंबई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कालू बुधेलिया.....
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुमार खिल्लारे, कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के एपीआय श्री किशोर आवाले,एपीआय श्री रणजीत सिंह ठाकुर, निर्भया पथक के एएसआय गणेश कोविंडे, पूर्व नगरसेवक विनय पाटिल, पूर्व नगरसेविका शीतल म्हात्रे, प्रगति राणे, रश्मि मेस्त्री , डॉक्टर निमेष मेहता, डॉक्टर राजेश पांचाल....
......डॉक्टर किशोर सिंह, अरुण तिवारी, मुनीराम तिवारी, लीलावती सोनावणे, उमा मालवणकर और प्रियांका गांगुर्डे विशेष रूप से उपस्थित थे।
आमंत्रित सभी महिलाओं के मस्तक पर पवित्र कुंकू लगाकर उन्हें उपहार देते हुए उनका सम्मान किया गया और नारी शक्ति के सुनहरे भविष्य की कामना की गई ।
आयोजन को सफल बनाने के लिए शुभांगी, मिताली, संजना, अजय पांडे, सुजीत कनौजिया , रुचित जानी तथा नरेंद्र हॉस्पिटल के सम्पूर्ण स्टॉफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया।