नागवंशी सोश्यल वेलफेयर सोसाइटी ने किया दहिकाला उत्सव का शानदार आयोजन...

नागवंशी सोश्यल वेलफेयर सोसाइटी ने किया दहिकाला उत्सव का शानदार आयोजन...

नागवंशी सोश्यल वेलफेयर सोसाइटी ने किया दहिकाला उत्सव का शानदार आयोजन...

* अमित मिश्रा

       बोरीवली : प्रसिद्ध सामाजिक- सांस्कृतिक संस्था नागवंशी सोश्यल वेलफेयर सोसाइटी ने बोरीवली वेस्ट में एस वी रोड पर उषानगर मार्ग के जंक्शन पर दहिकाला उत्सव का अत्यंत भव्य एवम् शानदार आयोजन किया। संस्था का इस आयोजन का 11वां वर्ष था।

     दहीहंडी के अत्यंत जोशीले और यादगार उत्सव में विभिन्न गोविंदा पथकों के सैकड़ों युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

आयोजन के दौरान मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र थी।

हजारों की संख्या में उपस्थित रहकर स्थानीय नागरिकों ने इस कृष्णमय और बेहद आकर्षक आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

    नागवंशी सोश्यल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष नाग तथा युवा नेता संतोष नाग द्वारा आयोजित इस शानदार दहिकाला उत्सव 2022 में ....

... पूर्व नगरसेविका श्रीमती बिना परेश दोशी, श्री परेश दोशी, पूर्व नगरसेविका शीतल अशोक म्हात्रे .....

.....डॉ.किशोर सिंह , विनोद शर्मा, तिलोत्तमा वैद्य, लता कुलकर्णी , पूर्णिमा शेट्टी, जुलीजी , एड. लौकिक सूत्राले, रवि जयसवाल....

 ... आशीष फर्नांडिस, सुरेंद्र मेहरा , अनिता जोशी, भाजपा महिला मोर्चा की श्रीमती नीलाबेन सोनी , सुनीता सिंह , सतीश शाह व उनकी धर्मपत्नी , श्री मदन बर्बे ,मनसे के विभागाध्यक्ष श्री राजेश येरूनकर , रमाकांत मोरे , जयश्री ताई पटेल, धीरज शुक्ल, लायंस क्लब के बापू गायकवाड, बाबा गायकवाड़ व उनकी पूरी टीम, चौरसिया समाज के महेश चौरसिया व अजय चौरसिया, पिन्टू चौरसिया...

....यूनायटेड यूनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष चेतन सापिल्डे सहित कई समाजसेवी, राजनेता इस आयोजन में उपस्थित थे। 

नागवंशी सोश्यल वेलफेयर सोसाइटी के सभी कार्यकर्ताओं का इस आयोजन की सफलता में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम कासूत्र संचालन श्री संदीप भानुशाली व श्री अमु काले ने किया।

      आयोजन की सफलता के लिए मनीष नाग, संतोष नाग, संदीप करकेरा, अक्षय सावंत, अनिकेत सावंत, उषा चौरसिया, पूजा पुत्रन, सुरेश चौरसिया, सुजीत चौरसिया, रामकुमार चौरसिया, भावेश पाटिल, मनीष साल्वी, गौतम चौरसिया, अजय गुप्ता, संदीप सरफरे, अजय नाग, शिवम नाग , प्रथमेश नाग तथा सनी का योगदान उल्लेखनीय है।