मालवणी के साढ़े छह एकड़ भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कराने में सार्थक योगदान देनेवाले सहायक मनपा आयुक्त की सराहना करते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने उन्हें लिखा पत्र

मालवणी के साढ़े छह एकड़ भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कराने में सार्थक योगदान देनेवाले सहायक मनपा आयुक्त की सराहना करते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने उन्हें लिखा पत्र

मालवणी के साढ़े छह एकड़ भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कराने में सार्थक योगदान देनेवाले सहायक मनपा आयुक्त की सराहना करते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने उन्हें लिखा पत्र

_मालाड की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए किए प्रयासों को भी सराहा 

_ मालाड का चेहरा बदलने वाले मनपा अधिकारी की जी खोलकर की प्रशंसा 

_ अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर नोएडा के प्रसिद्ध 'वेद वन' की तरह 'वैदिक पार्क' के निर्माण का किया आग्रह

_ हर तरह से सहयोग और साथ का सांसद शेट्टी ने किया वादा 

* अमित मिश्रा 

              बोरीवली : 'पी' वार्ड के  मालवणी (मालाड) में करीब साढ़े छह एकड़ के भूखंड पर अतिक्रमण कर गत 25 वर्षों से अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों का अतिक्रमण हटाकर क्षेत्र का इतिहास रचने और इस वार्ड में अनेकों जगहों पर सड़क चौड़ीकरण के लिए विशेष मुहिम छेड़कर मालाड जैसी घनी आबादी वाले वार्ड का चेहरा बदल रहे महानगरपालिका के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर के ईमानदार प्रयासों की सराहना करते हुए उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने उन्हें पत्र लिखा है।   
   सहायक आयुक्त किरण दिघावकर की कर्त्तव्य परायणता और बेहद द्रुत गति से उत्कृष्ट कार्य करने की उनकी प्रशंसनीय शैली पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने पत्र में लिखा है कि पूरे पी वार्ड में आपकी देखरेख में किए जा रहे विकास के सभी उत्कृष्ट कार्यों की मैं अंतःहृदय से सराहना करता हूं। मैंने व्यक्तिगत रूप से देखा है कि जब से आपने इस वार्ड में इस सम्मानित पद पर अपना  कार्यभार संभाला है, एस.वी. रोड, मामलेतदार वाड़ी और मालाड रेलवे स्टेशन के पास सड़क चौड़ीकरण का काम बहुत अच्छी तरह और बेहद तेज गति से किया गया। अपने लगभग 3 दशकों के राजनीतिक करियर में मैंने MyBmc (एमसीजीएम) के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस तरह से किया गया इतना अद्भुत विकास कार्य अब तक नहीं देखा है।
इसके अलावा, मैं आपकी देखरेख में कल ही पूरे किए गए उस कार्य की भी सराहना करना चाहूंगा जिसमें मालाड, मालवणी में अतिक्रमण की गई 6.5 एकड़ भूमि को एमसीजीएम ने शांतिपूर्वक ढंग से कार्रवाई करते हुए बड़े ही अभिनव और बिल्कुल कानूनी तरीके से अपने नियंत्रण में ले लिया।  

   सांसद गोपाल शेट्टी ने आगे लिखा है कि "मैं इस बात पर प्रकाश डालना चाहता हूं कि इस विशेष भूमि पर लगभग पिछले 25 वर्षों से अतिक्रमण कर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया था। आपके साहसी प्रयासों के बाद कल उक्त भूमि एमसीजीएम के नियंत्रण में आ गई है। इस उल्लेखनीय और सफल प्रयास के लिए आपको तथा आपके अधिनस्थ सभी मनपा अधिकारियों और कर्मचारियों को मैं अवश्य ही बधाई देना चाहूंगा।

     सांसद शेट्टी ने आगे उल्लेख किया है कि "जैसा कि मेरे पिछले पत्राचार में कहा गया था, जिसमें मैंने सुझाव भी साझा किए थे, मैं आपसे एक पूर्ण वैदिक-थीम वाले 'वैदिक पार्क' के निर्माण के लिए उपरोक्त भूमि पर आवश्यक विकास कार्य शुरू करवाने का अनुरोध करता हूं। इस वैदिक पार्क को नोएडा के सेक्टर 78 में बने पार्क के समान ही विकसित किया जा सकता है, जिसे 'वेद वन' कहा जाता है। जहां आगंतुक उत्साहपूर्वक आते हैं और प्राचीन भारत की समृद्ध विरासत और आध्यात्मिक सार में उस हरियाली से आच्छादित और आल्हादित  'वेद वन' के सौंदर्य में डूब जाते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि आपकी निगरानी और मार्गदर्शन में बहुत जल्द उपरोक्त अनुरोध वास्तविकता में बदल जाएगा।
  सांसद गोपाल शेट्टी ने पत्र के अंत में लिखा है कि इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की आवश्यक चर्चा और हर सहयोग के लिए मुझसे संपर्क किया जा सकता है। मैं इसके लिए आपके कार्यालय से आमंत्रण की प्रतिक्षा करूंगा।