नारायण रेकी के नारायण भवन का भव्य उद्घाटन हुआ .....
नारायण रेकी के नारायण भवन का भव्य उद्घाटन हुआ .....
* संवाददाता
मुंबई ; मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव स्थित टोपीवाला सेंटर में नारायण रेकी सत्संग परिवार के नारायण भवन का दिव्य उद्घाटन राज दीदी के हाथों गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निरंतर चलती राम राम की मधुर धुन और आध्यात्मिक गुरु, नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका की गरिमामयी उपस्थिति, संपूर्ण वातावरण को दिव्यता से भर रही थी।
यह दास्तां है एक ऐसे सपने के पूरे होने की जिसे राज दीदी ने आज से 27 वर्ष पूर्व देखा। एक से दो ,दो से चार, चार से 100,फिर हजार, और आज लाखों की संख्या में लोग नारायण रेकी सत्संग परिवार के अनुयाई हैं।
नारायण रेकी सत्संग परिवार देने में विश्वास करता है और उनका मिशन है–हर व्यक्ति तन,मन,धन, संबंधों से स्वस्थ हो। घर में सुख, शांति, समृद्धि हो। हर व्यक्ति, उन्नति, प्रगति, सफलता प्राप्त करे। दीदी की सरल सी भाषा में कही बातें, संबंध सुधार की बातें, लोगों को देना सिखाने की बात और अपनी गलती मानकर झुककर स्वीकारने और स्वयं को सुधारने की मोहक बातें बहुत तेजी से लोगों के दिलों में उतर रही है। घर सुधर रहे हैं। परिवार,सुधर रहे हैं। शहर सुधर रहे हैं और अब देश के साथ साथ विश्व बदल रहा है।
नारायण रेकी सत्संग परिवार की सफलता का श्रेय राज दीदी सदैव अपनी टीम को देती हैं, जो अनवरत,अथक दीदी के साथ उनके मिशन में कार्यरत हैं।
भवन के शुभारंभ पर नारायण रेकी सत्संग परिवार का अनुशासन और एक दूसरे के प्रति,प्यार परवाह से भरे भाव ने यह सिद्ध कर दिया है कि सतयुग की पुनर्स्थापना हो चुकी है । घर -घर गूंजती 'राम-राम' नाम की धुन से मानो सतयुग का आगमन हो गया है ।