DHOOM MACHA LE- DAY 2 : ऑर्गन डोनेशन का संदेश और प्रेरणा देता बीएमबी का शानदार गरबा महोत्सव !

DHOOM MACHA LE- DAY 2 : ऑर्गन डोनेशन का संदेश और प्रेरणा देता बीएमबी का शानदार गरबा महोत्सव !

DHOOM MACHA LE- DAY 2 : ऑर्गन डोनेशन का संदेश और प्रेरणा देता बीएमबी का शानदार गरबा महोत्सव !

 * अमित मिश्रा

          बोरीवली : बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड ( बीएमबी ) का भव्य गरबा महोत्सव "धूम मचा ले 2022 " अपने आगाज के साथ जिस शान से शुरू हुआ था , मंगलवार को अपने दूसरे  दिन के आयोजन में कई उपलब्धियों के साथ-साथ ऑर्गन डोनेशन की सार्थकता समझाता और प्रेरणा देनेवाला भी साबित हुआ।

     गरबा किंग कहे जानेवाले राजेंद्र गढ़वी और उनकी दमदार ऑर्केस्ट्रा टीम के टॉप सिंगर्स चेतन राणा, स्टार सिंगर सुरों की मल्लिका हेमांगिनी झवेरी और....

 सुरों की शहजादी हेतल सोढ़ा शाह की कानों में खनककर  पैरों को गरबा खेलने के लिए मजबूर कर देने वाली आवाज.....

......तथा बॉलीवुड से जुड़े इस ऑर्केस्ट्रा टीम के हुनरबाज म्युजिशियंस के दमदार संगीत ने रघुलीला मॉल के जैस्मीन बैंक्वेट हॉल के एयर कंडीशंड आयोजन स्थल को उर्जा और जोश से भर दिया था।

       गरबा के दूसरे दिन अपने पूर्व प्रेसिडेंट और वर्तमान आयोजन के को-ऑडीनेटर डॉक्टर निमेष पी. मेहता को पूरे कार्यक्रम का बॉलीवुड के प्रोफेशनल अंदाज में संचालन करते देख लोग चौंक पड़े थे। 

   इस दूसरे दिन के गरबा के आयोजन में ऑर्गन डोनेशन से प्राप्त ऑर्गन को ट्रांसप्लांट करवाकर बेहतर जिंदगी जी रही एक महिला को स्टेज पर अलग अंदाज में प्रस्तुत कर टीम बीएमबी ने सबको ना सिर्फ चौंका दिया बल्कि इसका सबूत भी दे दिया कि ऑर्गन डोनेशन से किस तरह किसी नागरिक की  जिंदगी को न सिर्फ बचाया जा सकता है बल्कि एक स्वस्थ्य नागरिक की तरह वह भी  ज़िंदगी जी सकता है , जिसे किसी का ऑर्गन अंगदान के अंर्तगत न मिला होता तो उसकी मौत निश्चित थी।

 मंगलवार को गरबा महोत्सव आयोजन धूम मचा ले 2022 के मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म और टेलीविजन जगत के कलाकार क्रमशः देव मेनारिया और नितिन देसाई ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई।

    इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएमबी प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेश पांचाल, प्रॉजेक्ट को ऑडीनेटर डॉक्टर नरेंद्र कुमार और डॉक्टर निमेष पी. मेहता , डॉक्टर जिग्नेश मेहता, डॉक्टर आशीष मोदी....

.....डॉक्टर परेश मेहता,डॉक्टर गणेश शेणाय, डॉक्टर प्रतीक जरीवाला , डॉक्टर गुरुराज मोहरिर्र, डॉक्टर अल्पा मेहता, डॉक्टर तेजल पांचाल, डॉक्टर मीनल पांचाल , डॉक्टर जीनल मेहता तथा अन्य डॉक्टर मेंबर्स ने प्रशंसनीय योगदान दिया।