&TV का इंडिपेंडेंस स्पेशल : एन्टरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज़ !

&TV का इंडिपेंडेंस स्पेशल : एन्टरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज़ !

&TV का इंडिपेंडेंस स्पेशल : एन्टरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज़ !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

  इंडिपेंडेंस डे वीक में एण्डटीवी पर आपके चहेते शोज ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनोरंजन और हंसी से भरपूर सप्ताह का मजा लेने के लिये तैयार हो जाइये।

   एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की इस खास कहानी के बारे में योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने बताया, ‘‘कमिश्नर (किशोर भानुशाली) 15 अगस्त के कार्यक्रम के लिये हप्पू को एक क्लासिकल डांसर लाने की जिम्मेदारी देता है। उस कार्यक्रम में एक मंत्री भी आने वाला है। हप्पू एक नर्तकी के पास जाता है और उसका परफाॅर्मेंस देखकर प्रभावित होता है। कार्यक्रम के लिये हप्पू उसे ही तय कर लेता है। घर में राजेश (गीतांजलि मिश्रा) अपने बच्चों मलाइका (सोनल पंवार) और चमची (ज़ारा वारसी) को कथक में जीते अपने पुराने इनाम और ट्राॅफीज दिखाती है। वे दोनों उससे कहती हैं कि उसे दोबारा डांस करना शुरू करना चाहिये। कमिश्नर कार्यक्रम का निमंत्रण देने हप्पू के घर आता है और राजेश का डांस देखकर उसे ही फाइनल कर लेता है। राजेश बड़े रोमांच से हप्पू को यह बात बताती है और हप्पू उस नर्तकी को मना करने के लिये बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) से कहता है। हालांकि, नर्तकी उनकी बात नहीं मानती है और उन्हें ब्लैकमेल करने लगती है। हप्पू कोशिश करता है कि कमिश्नर को राजेश का परफाॅर्मेंस कैंसल करने के लिये मना ले, लेकिन कमिश्नर मना कर देता है। हप्पू इसके बाद राजेश से कहता है कि वह पीछे हट जाए, लेकिन वह भी मना कर देती है और अभ्यास जारी रखती है। वह कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) को चिढ़ाती है और अम्मा जलन में आकर उसे चोट लगने और डांस नहीं कर पाने का श्राप देती है। संयोग से राजेश को चोट लग भी जाती है। इस बीच वह नर्तकी धमकाने के लिये उनके घर पहुँच जाती है। बेनी उसे अपनी बातों में फंसाकर उसके ब्लैकमेल वाले वीडियो डिलीट करवा देता है। मलाइका से प्रेरित होकर हप्पू फैसला करता है कि क्लासिकल डांस वह खुद करेगा। वह महिला के भेष में आकर अपनी अदाओं से सभी को खुश कर देता है, लेकिन फिर उसका विग गिर जाता है और सच्चाई सबके सामने आ जाती है।’’

 स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बारे में बात करते हुये एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी ऊर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘अनीता (विदिशा श्रीवास्तव), विभूति (आसिफ शेख), तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और अंगूरी आपस में स्वेदशी और विदेशी संस्कृतियों के बीच के अंतर पर चर्चा कर रहे होते हैं। अनीता ब्रिटिश लाइफस्टाइल के साथ विदेशी संस्कृति की वकालत करती है, जबकि विभूति, अंगूरी और तिवारी स्वदेशी संस्कृति को सपोर्ट करते हैं। अनीता बाद में विभूति को बताती है कि यदि उसे कोई अच्छी नौकरी मिल गई, तो वे लंदन शिफ्ट हो जायेंगे। वह यह भी बताती है कि विभूति को उसके पति के रूप में वीजा भी मिल जायेगा। वह विभूति और डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) को ब्रिटिश की तरह बोलने, खाने और उनके तौर-तरीके अपनाने के लिये जोर देती है। तिवारी को जब उनके लंदन जाने के प्लान के बारे में पता चलता है, तो वह दंग रह जाता है। वह अनीता को डिनर पर बुलाता है, ताकि उसे देश छोड़कर लंदन नहीं जाने के लिये मना सके और कहता है कि अनीता 15 अगस्त के सेलेब्रेशन की चीफ गेस्ट होगी। अनीता अपना फैसला बदलने से इनकार कर देती है। तिवारी शराब पीता है और अनीता एवं विभूति के साथ दुव्र्यवहार करता है। वह उन्हें देशद्रोही कहकर बुलाता है। उसी रात अनीता का बाॅस एंडरसन उसे काॅल करके बताता है कि वह अगले दिन उसके घर डिनर के लिये आ रहा है। अगले दिन अनीता तिवारी को धमकी देती है कि यदि उसने एंडरसन के सामने एक अच्छे इंग्लिशमैन की तरह व्यवहार नहीं किया, तो उसने बीती रात जो बदतमीजी की है उसके लिये वह पुलिस में एफआईआर दर्ज करा देगी। एंडरसन के आने पर सभी लोग ब्रिटिश की तरह व्यवहार करने लगते हैं। हालांकि, एंडरसन गुस्सा हो जाता है और कहता है कि उन्हे नकली विदेशी बनने के बजाय भारतीय संस्कृति को अपनाना चाहिये।’’
  अपने पसंदीदा शोज के साथ मनायें स्वतंत्रता दिवस का जश्न, देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर।