YOGI Ji WAAH... उत्तर प्रदेश में 1200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा टेक्सटाइल पार्क !

YOGI Ji WAAH... उत्तर प्रदेश में 1200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा टेक्सटाइल पार्क !

YOGI Ji WAAH...उत्तर प्रदेश में 1200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा टेक्सटाइल पार्क !

_लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1 हजार एकड़ जमीन चिह्नित

* विशेष संवाददाता

               लखनऊ : 'पीएम मित्र' योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 1200 करोड़ रुपये की लागत से टेक्सटाइल पार्क की अनोखी और उत्कृष्ट योजना प्रदेश की सूरत बदल देगी।

      उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन और प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।

   1200 करोड़ के खर्च से निर्मित होने जा रहे टेक्सटाइल पार्क की थीम सूबे की किस्मत बदल देगी। इस अनोखी योजना में टेक्सटाइल पार्क के निर्माण के लिए लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1 हजार एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है।

   भाजपा सरकार , प्रदेश के विकास के साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।